कोई ढूंढियो री!
कोई ढूंढियो री! अम्मां ढूंढियो री!
मेरे बस्ते ने चुरा ली, मेरे बस्ते ने चुराली
मेरी आँखों की नींद,
मेरी रातों की नींद ,
कोई ढूंढियो री! अम्मां ढूंढियो री!
कोई ढूंढियो री! चाची! ढूंढियो री!
मेरी बुक्स ने चुरा ली, मेरी बुक्स ने चुराली
मेरी आँखों की नींद,
मेरी रातों की नींद ,
कोई ढूंढियो री! चाची ढूंढियो री!
कोई ढूंढियो री! भाभी! ढूंढियो री!
मेरे होमवर्क ने चुरा ली, मेरे होमवर्क ने चुराली
मेरी आँखों की नींद,
मेरी रातों की नींद ,
कोई ढूंढियो री! भाभी ढूंढियो री!
कोई ढूंढियो री! मैडम ढूंढियो री!
मेरे एग्जाम ने चुरा ली, मेरे एग्जाम ने चुराली
मेरी आँखों की नींद,
मेरी रातों की नींद ,
कोई ढूंढियो री! मैडम! ढूंढियो री!
- रमेश तैलंग / 19/03/2018
कोई ढूंढियो री! अम्मां ढूंढियो री!
मेरे बस्ते ने चुरा ली, मेरे बस्ते ने चुराली
मेरी आँखों की नींद,
मेरी रातों की नींद ,
कोई ढूंढियो री! अम्मां ढूंढियो री!
कोई ढूंढियो री! चाची! ढूंढियो री!
मेरी बुक्स ने चुरा ली, मेरी बुक्स ने चुराली
मेरी आँखों की नींद,
मेरी रातों की नींद ,
कोई ढूंढियो री! चाची ढूंढियो री!
कोई ढूंढियो री! भाभी! ढूंढियो री!
मेरे होमवर्क ने चुरा ली, मेरे होमवर्क ने चुराली
मेरी आँखों की नींद,
मेरी रातों की नींद ,
कोई ढूंढियो री! भाभी ढूंढियो री!
कोई ढूंढियो री! मैडम ढूंढियो री!
मेरे एग्जाम ने चुरा ली, मेरे एग्जाम ने चुराली
मेरी आँखों की नींद,
मेरी रातों की नींद ,
कोई ढूंढियो री! मैडम! ढूंढियो री!
- रमेश तैलंग / 19/03/2018
No comments:
Post a Comment