कैनेडा से प्रकाशित वेब पत्रिका हिंदी चेतना का जनवरी 2014 अंक इस लिंक पर पढ़ें - इस अंक के पृष्ठ 52 पर मेरी भी दो ग़ज़लें प्रकाशित हैं : http://issuu.com/hindichetna/docs/hindi_chetna_january_march_2014/53?e=2959166/6241544
Thursday, January 9, 2014
Wednesday, January 1, 2014
दुआ मांगो ये मंज़र आँख के आगे न फिर आए!
PIC. CREDIT : GOOGLE SEARCH
मीडिया के जरिये हाल में जो ख़बरें मिल रही हैं उनसे सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि सभी अंतर्राष्ट्रीय कानूनों को धता बताकर, इस अशांत क्षेत्र में हो रहे सशत्र विद्रोह/युद्ध में बच्चों को जबरन शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा हैं और फ्रांसीसी तथा अफ्रीकन सेना के शान्ति स्थापित करने के प्रयासों के बावज़ूद स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
यूनिसेफ द्वारा की जा रही अपीलों का भी अपेक्षित असर होता नहीं दिखाई दे रहा है. आशा की जानी चाहिए कि इस विकराल मानवीय समस्या का शीघ्र ही कोई शांतिमय हल निकल आये, और देश-दुनिया के बच्चों को किसी भी सशस्त्र विद्रोह/युद्ध की आग में न झोंका जाए. ##
Subscribe to:
Posts (Atom)