दरिया उफान पर नहीं आ जाए, संभलिए.
बच्चों की ज़िन्दगी को न यूं खेल समझिए.
गिरने की एक हद हुआ करती है कहीं पर,
अब वो भी टूटने लगी है, हाथ न मलिए.
ख़बरें नहीं ये सिर्फ, हादसें हैं मुकम्मल,
अफ़सोस के आगे भी बहुत कुछ है, वो करिये.
पहला कदम उठेगा तो आगे भी उठेंगे
अब सोचने का वक्त नहीं उठिए भी चलिए.
हो जाए शर्मसार जिन्हें देखके दुनिया
ऐसी घिनोनी सूरतों को जल्द बदलिए.
-रमेश तैलंग
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/11134042.cms
कैथोलिक चर्च में 20 हजार बच्चों का यौन शोषणः आयोग - Navbharat Times
navbharattimes.indiatimes.com
नीदरलैंड्स के एक स्वतंत्र आयोग ने कहा है कि वहां रोमन कैथोलिक चर्च के संस्थानों में दस हजार से बीस हजार बच्चों का यौन शोषण हो चुका है...
धर्म की ओट में अधर्म!जब रक्षक ही भक्षक हो जाए तो क्या किया जाय॰
ReplyDelete